Left Banner
Right Banner

बाइक चुराने की कोशिश में था चोर, मास्टर चाबी से खोल रहा था ताला; तभी आ गया मालिक

ग्वालियर में बाइक चुराने की कोशिश करते हुए एक चोर को बाइक मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसमें चोर बाइक का ताला तोड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

चोर के पकड़े जाने की खबर लगते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने चोर की जमकर पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसके साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

दो चोर पहुंचे चोरी करने

ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि यह पूरी घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के पाटनकर बाड़ा के पास जिम के बाहर की है. दो चोर पैदल बाइक चुराने पहुंचे थे. उनमें से एक चोर दूर खड़ा होकर पहरेदारी कर रहा था, जबकि दूसरा जिम के बाहर खड़ी बाइक का ताला मास्टर चाबी से खोलने की कोशिश कर रहा था.

मालिक के आते ही दूसरा चोर हुआ फरार

तभी बाइक का मालिक वहां आ पहुंचा और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि दूसरा चोर मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए चोर ने पूछताछ में अपना नाम समीर खान बताया, जो नई सड़क इलाके का रहने वाला था.

एक-दूसरे के पड़ोसी हैं चोर

उसने बताया कि उसके साथ बाइक चुराने आया साथी उसके घर के पास ही रहता है. देर रात ही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई, पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement