भगवान की निगाहों से बचना चाहते थे चोर, इसलिए मूर्ति को पर्दे से ढंक दिया… चौंका देगी करोड़ों की चोरी की ये कहानी

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है. यहां राघौगढ़ स्थित जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज, जिसे हाई सिक्योरिटी कैंपस माना जाता है, वहां चोरों ने कुछ ऐसा किया जिसने सबको चौंका दिया. चोरों ने पांच प्रोफेसर्स के बंगलों को निशाना बनाया, ताले तोड़े, गहने-नकदी समेटी और फरार हो गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने भगवान की मूर्तियों का चेहरा पर्दे से ढंक दिया- मानो पाप करते वक्त भगवान की निगाहों से बचना चाह रहे हों.

दरअसल, यह घटना 24 जून की दरम्यानी रात की है. जब ज्यादातर प्रोफेसर्स गर्मियों की छुट्टियों में घरों से बाहर थे, तभी चोर जेपी कॉलेज कैंपस में घुसे. फेंसिंग काटी और एक-एक कर सभी बंगलों के ताले तोड़े. भीतर घुसकर चोरों ने अलमारियों से सोने-चांदी के गहने, नकदी और कीमती सामान पार कर दिया.

इस मामले को लेकर प्रोफेसर अल्पना राठी ने बताया कि उनके घर से लाखों के गहने और कैश चोरी हुआ है. उन्होंने कहा कि हम घर पर नहीं थे, चोरों ने ताले तोड़कर अलमारियां खोलीं और सब कुछ साफ कर दिया. भगवान की मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा, बल्कि उनका चेहरा पर्दे से ढंक दिया.

एक अन्य प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज को हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाता है, लेकिन चोरों को इसकी परवाह नहीं थी. वे इतनी तैयारी से आए थे कि न सिर्फ चोरी की, बल्कि मौके पर फ्रिज खोलकर ठंडी कोल्ड ड्रिंक भी पी और आराम से निकल गए. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी मौके का मुआयना कर चुकी है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement