रिक्शा चोरी कर बेचने निकले थे चोर, पुल के नीचे पुलिस ने खेल बिगाड़ दिया

सहारनपुर : जिले की थाना नागल पुलिस ने आज ई-रिक्शा चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है.यह कार्रवाई बसेड़ा हाईवे पुल के नीचे संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान की गई.

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदिल पुत्र शब्बीर अहमद और इस्तखार पुत्र मंगता अंसारी के रूप में हुई है.दोनों आरोपी शेखपुरा कदीम, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी हैं.पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे नशे के आदी हैं और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं.

 

उन्होंने पुलिस को बताया कि यह ई-रिक्शा उन्होंने ताहरपुर गांव से चोरी किया था और गिरफ्तारी के समय वे इसे बेचने के इरादे से ले जा रहे थे.आरोपियों के खिलाफ थाना नागल पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आदिल पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पॉक्सो एक्ट, दुर्घटना और चोरी से जुड़े मामले शामिल हैं.

 

वहीं इस्तखार के खिलाफ भी पहले से एक मामला दर्ज है.एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में जिले में चोरी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के तहत थाना नागल पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी है और अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता खंगाली जा रही है.

Advertisements