मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक शख्स ने तीन शादियां कीं, लेकिन किसे पता था कि उसकी तीसरी शादी ही उसकी मौत की वजह बनेगी. उसकी तीसरी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ शख्स की हत्या कर दी. तीसरी पत्नी का किसी दूसरे शख्स से अफेयर हो गया था. इसलिए उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पति की पहले हत्या की और फिर शव को बोरी और कंबल में लपेटकर एक कुएं में फेंक दिया.
हत्या का खुलासा तब हुआ, जब शख्स की दूसरी पत्नी ने पति के शव को कुएं में तैरते हुए देखा. पति की लाश देखते ही दूसरी पत्नी के होश के उड़ गए. उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें सामने आया कि पति की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई. पुलिस ने मामले की जांच की तो तीसरी पत्नी और उसके प्रेमी का सच सामने आ गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
दूसरी पत्नी की छोटी बहन से तीसरी शादी
मृतक की पहचान 60 साल के भाईलाल के रूप में हुई. भाईलाल ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. इसके बाद उसकी शादी गुड्डी नाम की महिला से हुई, लेकिन गुड्डी के बच्चे नहीं हो रहे थे. इसलिए भाईलाल ने गुड्डी की ही छोटी बहन मुन्नी से तीसरी शादी कर ली. मुन्नी और भाईलाल के दो बच्चे हुए. लेकिन मुन्नी का अफेयर लल्लू नाम के शख्स के साथ चल गया, जिसे भाईलाल और मुन्नी के परिवार वाले सालों से जानते थे. दोनों की नजदीकियां वक्त के साथ बढ़ती गईं और दोनों ने साथ रहने के लिए भाईलाल को रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने का प्लान बना लिया.
तीसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या
भाईलाल के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था. जब वह घर में चारपाई लेटा था. तभी रात को 2 बजे मुन्नी ने प्रेमी लल्लू और उसके एक साथी धीरज कोल के साथ मिलकर भाईलाल पर हमला किया. उन्होंने भाईलाल के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद तीनों भाईलाल के शव को कंबल और बोरी में लपेटकर घर के पीछे वाले कुएं के पास ले गए. वहीं साड़ी और रस्सियों से बांधकर उन्होंने भाईलाल के शव को कुएं केंफ दिया, फिर फरार हो गए. अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.