सीधी : संजय टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश से एक बेहद रोमांचक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो शनिवार को सामने आया, जो दोपहर 1 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जंगल सफारी के दौरान कुछ पर्यटकों की गाड़ी के महज 50 मीटर सामने अचानक झाड़ियों से एक बाघ निकलकर रास्ते पर आ गया. यह नज़ारा जितना डरावना था, उतना ही रोमांचकारी भी.
घटना के वक्त सफारी पर निकले पर्यटक लड़कों की टोली गाड़ी में सवार थी. जैसे ही उनकी गाड़ी एक मोड़ पर पहुंची, झाड़ियों से निकलकर बाघ सड़क पर आ गया. कुछ पलों तक तो सभी स्तब्ध रह गए। बाघ पूरी शांति के साथ सड़क पार करता रहा और फिर दूसरी तरफ के जंगल में लुप्त हो गया. इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर जहां एक ओर गाड़ी में बैठे लोग सहम गए, वहीं खतरा टलते ही रोमांच और खुशी से झूम उठे.
पर्यटकों ने इस अद्भुत क्षण को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और तुरंत सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इसकी तारीफ करने लगे. कई लोगों ने इसे “जंगल सफारी का असली रोमांच” बताया, तो कुछ ने लिखा, “ऐसा दृश्य जीवन में एक बार ही देखने को मिलता है.”
संजय टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि जंगल की गोद में हर पल चौंकाने वाला हो सकता है। वन विभाग ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पर्यटकों से अपील की है कि वे सफारी के दौरान पूरी सावधानी बरतें और जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
यह घटना न केवल पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय बन गई, बल्कि एक बार फिर यह भी साबित कर गई कि जंगल की असली खूबसूरती उसकी अप्रत्याशितता में छिपी होती है.