व्यपारी ने फ्लिपकार्ट से मंगाया प्रोटीन पाउडर, निकला मिलावटी आटा, उपभोक्ता फोरम और खाद विभाग से व्यापारी ने की शिकायत,व्यपारी ने कहा रहिए सावधान

 

कोरबा : ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता चलन लोगों को सुविधा तो दे रहा है, लेकिन कई बार यह महंगा भी पड़ रहा है.ऐसा ही एक मामला कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर में सामने आया है, जहां एक शख्स को मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से प्रोटीन पाउडर मंगाना भारी पड़ गया.

रवि शंकर शुक्ला नगर के निवासी उत्तम चंद्र गोयल ने बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के जरिए प्रोटीन पाउडर का ऑर्डर दिया था। जब प्रोडक्ट उनके पास पहुंचा और उन्होंने उसकी पैकिंग खोली, तो यह देखकर दंग रह गए कि अंदर प्रोटीन पाउडर के बजाय गेहूं और चावल का मिलावटी आटा था.

 

गोयल ने बताया कि उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत करने के बाद भी एक बार फिर से उसी प्रोडक्ट का ऑर्डर दिया ताकि वे इस जालसाजी को साबित कर सकें.जब ई-कार्ट का डिलीवरी स्टाफ दोबारा सामान लेकर उनके घर पहुंचा, तो उत्तम चंद्र गोयल ने उनके सामने ही पैकेट खोला.आश्चर्यजनक रूप से, इस बार भी पैकेट के अंदर वही मिलावटी आटा निकला.

इस घटना के बाद उत्तम चंद्र गोयल ने ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है.उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से सामान मंगाने से बचें, क्योंकि ऐसी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जिसे उन्होंने लोगों के बीच साझा किया है ताकि अन्य लोग भी सतर्क हो सकें.

उत्तम चंद्र गोयल ने बताया कि बोलबम ट्रेडर्स के नाम से दुकान और उसने इससे पहले भी एक बार सामान मंगाया था जहां उसे लगा कि गलती से हुआ होगा लेकिन फिर से उसने मंगाई और उसके साथ वही घटना घटी.उसे इसमें लगभग 5 से 6 हजार का नुकसान हुआ है.

डिलीवरी बॉय नवजीत सिह ने बताया कि वह कंपनी से आए हुए सामान को लेकर डिलीवरी करने आया हुआ था जहां उसे समान को खोलकर देखा तो उसमें आटा निकाल इसकी शिकायत ऑनलाइन कंपनी के जरिए की गई है वही संबंध एजेंसी को इसकी जानकारी दे दी गई है.

यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है.उपभोक्ताओं की सुरक्षा और सही उत्पाद की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कंपनियों की जवाबदेही तय करने की मांग उठने लगी है.

Advertisements
Advertisement