उत्तर प्रदेश के मथुरा से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. यहां एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को बोरी बनाकर भूसा भरते वीडियो वायरल हुआ है. जब युवक को समझाने के लिए लोग उसके घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का कहना है कि उसे तिरंगा झंडे वाला बोरा मंडी से मिला था.
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने का मामला मथुरा के शेरगढ़ थाना इलाके के के गांव औधूता का है. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 2, 115 ( 2) और 352 की तहत केस दर्ज किया है. उनपर राष्ट्रध्वज के अपमान के साथ उन्हें समझाने पहुंचे रॉकी और उसके 2 साथियों के साथ मारपीट का आरोप भी है. घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राष्ट्रीय ध्वज को बनाया बोरा
देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की आन बान और शान है. देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए अपनी जान देने को तैयार रहता है. लेकिन मथुरा के गांव औधूता से राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खेत में राष्ट्रीय ध्वज को एक बोरी का प्रयोग करके उसमें भूसा भरते दिख रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर गांव का ही रॉकी और उसके दो साथी युवक के घर पहुंचे. आरोप है कि युवक और उसके पिता ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी.
आरोपी बाप-बेटे को भेजा जेल
पीड़ित रॉकी ने पुलिस को बताया कि गांव का अली खान द्वारा राष्ट्रध्वज को बोरा बनाकर उसमें भूसा भरते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वह उसे समझाने के लिए अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे थे. आरोप है कि अली खान और उसके पिता मौजू खान ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने उसकी शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेजा गया है. पुलिस ने जब आरोपी से राष्ट्रध्वज के अपमान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे यह मंडी से मिला है.