झालावाड़: कामखेड़ा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी, खेत में काम कर रही महिला की दर्दनाक मौत…15 घायल

झालावाड़: जिले के जावर थाना क्षेत्र के सेहतखेड़ी जोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रण होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पास के खेत में काम कर रही एक महिला की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में बैठकर अपने घर वापस लौट रहे 15 श्रद्धालु घायल हो गए.

धनराज गोचर थाना अधिकारी ने बताया कि दो ट्रैक्टर ट्राली मध्य प्रदेश के सुठालिया के शंभूपुरा गांव से श्रधालुओं से भरकर कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने आए थे. दर्शन करने के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अपने गांव सुठालिया शंभूपुरा जा रहे थे. जहां रास्ते में दोनों ट्रैक्टर ट्राली चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली को दौड़ा रहे थे. तभी समरोल गांव के पास सेहतखेड़ी जोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड के नीचे पलट गई. इस दौरान खेत पर काम कर रही समरोल निवासी शीला बाई पति कमलेश भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई, और मौत का शिकार बन गई.

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां शीला बाई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में 15 श्रद्धालु ध्रुपबाई,सोनम ,राखी ,शैतान बाई ,दीक्षा, नायरा,रेखा, मांगीलाल, दरियाव बाई, नरबदी बाई,मनोहर बाई,शिवनारायण,मंजू बाई, बंटी,प्रकाश बाई घायल हो गए जिनमें 2 बच्चे 2 पुरुष सहित 11 महिला घायल शामिल हैं. घायलों का उपचार मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

वहीं तीन गंभीर घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक शीला बाई पति कमलेश जाति लोधा का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements