मध्य प्रदेश : सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं एक ताजा मामला छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम तिराहा का है जहां झांसी खजुराहो फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ.
यहां ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में यह 13 वर्षीय बच्चों की मौत हो गई है वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने के बाद वह डिवाइडर को लांघते हुए बस से टकरा गया और बस पलट कर खाई में गिर गई. यह बस रीवा से ग्वालियर जा रही थी.
इस दौरान यह हादसा हो गया गश्त पर जा रहे खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा घटना स्थल पहुंचे जिसके बाद भारी पुलिस बल यहां पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. बस को क्रेन मशीन की सहायता से सीधा किया गया.
यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात लगभग एक बजे घटित हुई। हालांकि सड़क मार्ग को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है .