कवर्धा के सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंडरिया के स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुके है. लगातार बारिश होने से स्कूल की छत टपक रही है. जिससे बारिश के बीच छाता लेकर बच्चे पढ़ने को मजबूर है. बच्चों की जान की परवाह किए बिना जर्जर भवन में स्कूल चलाया जा रहा है. बारिश के दौरान क्लासरूम में पानी बरसने के बाद भी स्कूल संचालित किया जा रहा है. बच्चे छाता लेकर क्लासरूम में बैठे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं.

क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई: ग्रामीणों की मानें तो स्कूल भवन चार साल से जर्जर स्थिति में है. शासन और प्रशासन से नये स्कूल भवन या इसी स्कूल भवन को मरमत करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब स्कूल की स्थिति ये है कि छत से बारिश का पानी टपकाने लगा है. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हे. कुछ दिन पहले बारिश के कारण स्कूल का बाथरूम भी ढह गया है. लेकिन बिना बाथरूम वाले और जर्जर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी है.

बच्चों की खतरे में जान अधिकारी अंजान: स्कूल की जर्जर स्थिति को देखकर बच्चों और उनके परिजनों की जान आफत में पड़ी हुई है लेकिन अधिकारी इस बात से बिल्कुल भी अंजान है. इस मामले में जब बोड़ला के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मामले से खुद को बेखबर बताते हुए पता करवाने की बात कही.

Advertisements
Advertisement