Left Banner
Right Banner

सीधी जिला अस्पताल का सच: सफाई पखवाड़ा निकला ढोंग, नई बिल्डिंग में गंदगी का अंबार!

सीधी : सफाई पखवाड़ा अभियान की हकीकत उस समय खुलकर सामने आ गई जब शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जिला हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। मौके पर गंदगी का अंबार, टूटी-फूटी व्यवस्था और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई.

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, CMHO, सिविल सर्जन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की लापरवाही स्पष्ट नजर आई. पांडे ने मौके पर मौजूद सफाई अधिकारी और बिल्डिंग ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई, कड़ी समझाइश दी और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

 

विवेक पांडे ने आरोप लगाया मुख्य खुलासे:इस प्रकार

, सफाई पखवाड़ा = सफाई का ढोंग, अस्पताल की असलियत जनता के सामने।

,नई बिल्डिंग बनी गंदगी का अड्डा, मरीजों की जिंदगी खतरे में.

,लापरवाह कलेक्टर–CMHO–सिविल सर्जन और ठेकेदार पर सीधा निशाना।

,स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर विवेक पांडे का सीधा आक्रोश।

, भ्रष्टाचार का LIVE सबूत – ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत उजागर।

, जनता के इलाज से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

, नई बिल्डिंग की दुर्दशा के बाद अब जल्द पुरानी बिल्डिंग का सच भी LIVE उजागर होगा।

श्री पांडे ने कहा

“यह सफाई पखवाड़ा महज ढोंग है.जिला अस्पताल की हालत देखकर दिल दहल जाता है.मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह अधिकारी और भ्रष्ट ठेकेदार किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.जनता का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और इसके साथ कोई समझौता नहीं होगा.

Advertisements
Advertisement