रिश्वतखोर दरोगा की पोल खुली, कार्रवाई के बावजूद पीड़ित को नहीं मिला न्याय, एसपी ने किया सस्पेंड

लखीमपुर खीरी : जिले के चन्दनचौकी थाने में तैनात दरोगा ने एक मामले में कार्रवाई के एवज में पीड़ित से रिश्वत ली. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की.शिकायत मिलने पर एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया.

Advertisement

लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों टीएसआई और यातायात पुलिस के दो सिपाहियों पर कार्रवाई के बाद बुधवार रात एक दरोगा व सिपाही को एसपी संकल्प शर्मा ने निलंबित कर दिया.दरोगा पर रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई की गई.

चंदन चौकी कोतवाली में तैनात दरोगा विजेंद्र पासवान को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित किया गया है.आरोप है कि एक मामले में आरोपी को जेल भिजवाने के नाम पर दरोगा ने तीन हजार रुपये पीड़ित से ले लिए थे.इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

जब पीड़ित ने दरोगा से शिकायत की तो उसे फटकार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने आरोपी दरोगा विजेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया है.मामले की जांच सीओ निघासन महक शर्मा को सौंप है.

कोर्ट ड्यूटी में तैनात सिपाही पर हुई कार्यवाही

इसके अलावा एसपी ने न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही संजीव को भी निलंबित किया है.सिपाही संजीव पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और तैनाती स्थल से गायब रहने का आरोप लगा था.जांच में इन आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी ने सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.

Advertisements