सच सामने आया और मजाक बनवाया… वोट कटने की झूठी कहानी पर जेपी नड्डा का राहुल पर तंज

बिहार में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एनडीए सरकार मतदाता सूची में गड़बड़ी कर लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने का आरोप लगा रहे हैं. दोनों ही नेता इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं इस दौरान वो लगातार केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे वार कर रहे हैं.

इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा ‘मैं अभी भी वहीं खड़ा हूं… जहां मेरा झूठ पकड़ा गया, सच सामने आया, और मैंने खुद को मूर्ख बनाया… मैं अभी भी वहीं खड़ा हूं’. नड्डा ने जो वीडियो शेयर किया है ये उसी महिला का है जिसने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने अपने परिवार के 6 सदस्यों के नाम काटे जाने की बात कही थी, हालांकि इस वीडियो में सच्चाई सामने आ गई.

महिला ने राहुल से की थी वोट कटने की शिकायत

दरअसल मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से रंजू देवी नाम की एक महिला ने मुलाकात कर वोट कटने की शिकायत की थी. वहीं अब महिला की हकीकत सामने आई है. जिसमें राहुल से की गई उनकी शिकायत झूठी निकली है. जांच में पता चला है कि रंजू देवी और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है और परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं कटा है.

वार्ड सचिव ने बताई थी लिस्ट से नाम कटने की बात

रोहतास जिले की रहने वाली रंजू देवी ने बताया कि उनके वार्ड सचिव ने कहा था कि उनका और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. इसके साथ ही सचिव ने ही यह भी कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यात्रा पर आए हैं, उनसे मिलकर इस बारे में बताओ और अपना नाम जुड़वा लो. इसके बाद ही वह कांग्रेस नेता से जाकर मिलीं और वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत की.

झूठी निकली वोट कटने की बात

रंजू देवी ने साफ किया कि जब उन्होंने खुद वोट लिस्ट देखी तो उसमें उनका और उनके परिवार का नाम था. यानी उनका वोट नहीं कटा है. उन्होंने कहा ककि वार्ड सचिव के कहने पर ही वह राहुल गांधी के पास जाकर शिकायत करने गई थीं. उन्होंने कहा कि वो लोग गांव के हैं जो जैसा बोलता है वही सुनते हैं. उन्होंने कहा कि सचिव ने कहा था कि राहुल गांधी के सामने ये बोलना कि हमारे परिवार के 6 लोगों के नाम लिस्ट में नहीं हैं, पुरानी लिस्ट में था नई वाली में नहीं है. वीडियो में राहुल गांधी ने रंजू देवी से पूछते हैं कि क्या आपने पहले कभी वोट डाला है इसके जवाब में महिला ने कहा कि हां डाला है इस पर राहुल ने हैरानी जताते हुए कहा कि फिर नाम कटने का तो कोई मतलब ही नहीं बनता.

‘यह स्क्रिप्टेड पीआर था…’

वहीं सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी की वोट चोरी पीआर डिजास्टर में तब्दील हो रही है. सबसे पहले, चुनाव आयोग ने उन्हें सभी तथ्यों के साथ 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और अब लोग उन्हें चारों तरफ से बेनकाब कर रहे हैं. यूजर ने कहा कि यह स्क्रिप्टेड पीआर था.

Advertisements
Advertisement