जापान में एक बार फिर से सुनामी की भयानक लहरों से हड़कंप मचा हुआ है. जापान के अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई में भी सुनामी ने कहर मचाया हुआ है. इसके अलावा 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से रूस भी दहल चुका है. ये संयोग ही है कि इन प्राकृतिक आपदाओं के बारे में एक भविष्यवक्ता ने काफी पहले भविष्यवाणी कर दी थी.
इस भविष्यवक्ता को जापानी ‘बाबा वंगा’ के नाम से जाना जाता है. इनकी कही बातें इतनी सटीक होती हैं कि कुछ महीने पहले जापान की यात्रा पर जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था, जब इस भविष्यवक्ता ने जुलाई में सुनामी आने की चेतावनी दी थी. लोग जुलाई के लिए अपनी यात्राएं रद्द करने लगे थे. तब जापान के अधिकारियों ने सुनामी आने को लेकर की गई भविष्यवाणी को नजरअंदाज करने की अपील की थी.
बुल्गेरियाई बाबा वंगा से होती है रियो तात्सुकी की तुलना
जापान की ‘बाबा वंगा’ कही जाने वाली मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई या इसके आसपास जापान में एक बड़ी सुनामी के आने की चेतावनी दी थी. इनकी तुलना बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वंगा से की जाती है, जो कई आपदाओं और वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं.
2011 में आई महासुनामी को लेकर की थी सटीक भविष्यवाणी
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वंगा की तरह ही जापान की रियो तात्सुकी ने भी जापान में होने वाली आपदाओं को लेकर पूर्व में सटीक भविष्यवाणियां की हैं. वह एक मंगा आर्टिस्ट हैं. मंगा एक तरह का ग्राफिक नॉवेल होता है. तात्सुकी इसी कॉमिक्स के जरिए भविष्यवाणी करती हैं.
1999 में इनकी एक ग्राफिक नॉवेल आई थी, जिसका नाम ‘द फ्यूचर आई सॉ’ था. इसमें उन्होंने 2011 में जापान में एक महाआपदा आने का संकेत दिया था. ये भविष्यवाणी एकदम सटीक थी. 2011 में एक भयानक सुनामी आई थी और इस दौरान फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस आपदा में 18 हजार लोग मारे गए थे.
30 जुलाई को जापान के तट पर 16 जगहों पर आई सुनामी
2021 में तात्सुकी की ‘द फ्यूचर आई सॉ’ का नया संस्करण आया था. इसमें उन्होंने जुलाई 2025 में फिर से जापान में एक सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी. इसी भविष्यवाणी को लेकर इस साल लोग जापान जाने की अपनी छुट्टियां रद्द करे लगे थे. अब 30 जुलाई को जापान में 16 जगहों पर सुनामी की लहरें उठ रही हैं. वहां हर तरफ इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं और एक बार फिर से ये भविष्यवक्ता चर्चा में है.