सिरोही: दो दिवसीय रॉयल फैमिली स्प्रीचुअल रिट्रीट का कल होगा आगाज, देशभर से राजा-महाराजाओं के वंशज होंगे शामिल

आबूरोड: ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मनमोहिनीवन स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में दो दिवसीय रॉयल फैमिली स्प्रीचुअल रिट्रीट 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. इसमें देशभर से राजा-महाराजा घराने के वंशज और रॉयल फैमिली के सदस्य भाग लेंगे. इसमें देशभर के 30 से अधिक राजघराने के रॉयल फैमिली मेंबर शामिल होंगे. मुख्य रूप से केंद्रीय संचार मंत्री व ग्वालियर के महाराजा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाग लेंगे.

28 अगस्त को सबसे पहले सुबह 10 बजे स्वागत सत्र में रॉयल हैरीटेज, रॉयल फ्यूचर वीडियो प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें आने वाले स्वर्णिम युग की झलक दिखाई जाएगी. इसके बाद उद्घाटन सत्र होगा. इसमें ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी व राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई, अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई, डॉ. प्रताप मिड्‌ढा, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके शशि दीदी, रशिया के सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके चक्रधारी दीदी, अहमदाबाद की बीके चंद्रिका दीदी अपने विचार व्यक्त करेंगी. दोपहर में सभी मेहमान शांतिवन, शिव भोलानाथ का भंडारा, सोलार पावर थर्मल प्लांट का भ्रमण करेंगे. रिट्रीट को लेकर तैयारियां जारी हैं. 

ये मेहमान होंगे शामिल
रिट्रीट में मुख्य रूप से राजस्थान के मारवाड़ राजघराने के महाराजा गज सिंह जोधपुर, मारवाड़ राजघराने की महारानी हेमलता राजे, बहादुर ऑफ जयपुर के महाराजा सवई पद्यनाभ सिंह, बहादुर ऑफ उदयपुर के महाराजा विश्वराज सिंह, उदयपुर की महारानी महिमा कुमारी, बूंदी के महाराव राजा वंशवर्धन सिंह, बूंदी की महारानी मयूराक्षी सिंह, हिमाचल प्रदेश कोची ऑफ कांगरा के महाराजा ऐश्वर्य चंद, हिमाचल प्रदेश के युवराज अंबिकेश्वर देव चंद, अंबिकापुर के महाराज व छग के पूर्व डिप्टी सीएम त्रिभुवनेश्वर सरन सहित गुजरात बड़ोदरा राजघराने की रानी आशाराजे गायकवाड़, मप्र के रीवा राजघराने व ओरछा राजघराने से रॉयल फैमिली के सदस्य भाग लेंगे.

Advertisements
Advertisement