अशोकनगर : केंद्रीय मंत्री एवं अशोकनगर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सादगी और अंदाज ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया.अपने 3 दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे के तहत, ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने वहां पर जमी धूल को देख पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करना शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कर्मचारी से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करने लगे सिंधिया
दरअसल ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे सिंधिया को वहां पर गंदगी एवं अव्यवस्थित हालत में पड़े सामन को देखकर कर्मचारियों से सवाल करना शुरू कर दिए. सिंधिया ने पूछा क्या यहां रोज झाड़ू लगती है? संतोषजनक जवाब न मिलने पर सिंधिया ने वहां मौजूद कर्मचारी से झाड़ू मंगवाई और सफाई करना शुरू कर दी.साथ ही वहां रखे सामन को भी व्यवस्थित ढंग से रख दिया। सिंधिया का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोगों ने इस कार्य के लिए उनकी जमकर सराहना की.