Vayam Bharat

पित्रोदा के बयान पर नहीं थम रहा बवाल कंगना ने अब राहुल को लपेटा

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के हेड सैम पित्रोदा ने ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार किया है. बता दें कि सैम ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत की विविधता का जिक्र करते हुए कहा था कि ईस्ट के लोग चीनियों, नॉर्थ के लोग गोरों, वेस्ट के लोग अरब और साउथ के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने उन पर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि काग्रेस के सैम अंकल भारत के किस हिस्से से है. क्योंकि वह एक इंसान की तुलना में एक पक्षी की तरह दिखते हैं.

Advertisement

कंगना रनौत का राहुल गांधी पर निशाना

कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. कंगना ने कहा कि सैम पित्रोदा तो राहुल गांधी के गुरु हैं. इनकी नस्लभेदी और फूट डालने वाली बातों को आप सुन लीजिए. इनकी आइडियोलॉजी पूरी तरह फूट डालो और राज करो पर आधारित है.

वहीं, कंगना ने निशाना साधते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस टुकड़े – टुकड़े गैंग से भरी हुई है. उनकी मानसिकता है कि भारत को हमेशा तोड़ो. उन्होंने कहा कि आखिर हम गुलामी के चिन्ह से कब निकलेंगे. क्योंकि राहुल गांधी इटली के हैं इसलिए ये भारत पर विदेश की पहचान को थोप रहे हैं. कंगना रनौत ने कहा कि सैम अंकल का बयान बहुत ही निंदनीय है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं. इसलिए हमें दूसरों की किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुए पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद भी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा लगातार पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस और INDI गठबंधन को घेर रही है. भाजपा की पूरी कोशिश है कि पित्रोदा के बयान के सहारे उसे चुनावी फायदा मिले.

भाजपा की पूरी कोशिश है कि पित्रोदा के बयान के सहारे उसे चुनावी फायदा मिले. पित्रोदा के बयान से बीजेपी को कितना फायदा मिलता है ये तो 4 जून को ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन कांग्रेस पार्टी फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है.

Advertisements