बजरंगपुर-नवागांव हत्याकांड में पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद:तीनों मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता

राजनांदगांव के बजरंगपुर-नवागांव में हुए हत्याकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार (11 सितंबर) को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने तीनों मृतक राजेश ढीमर, सचिन दास मानिकपुरी और किशन राजपूत के परिवारों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

घटना में किशन राजपूत के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। राजेश ढीमर की पत्नी को जॉब प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी दिलाई जाएगी। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव की शांति और सौहार्द की अलग पहचान है। नशे की गिरफ्त में हुई इस चाकूबाजी की घटना में राजेश ढीमर की मृत्यु एक परिवार को बचाते हुए हुई।

थाना प्रभारी निलंबित

वहीं, पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई में कमी के कारण थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के लिए नवागांव से चिखली तक एक नई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी सहमति दे दी है।

क्षेत्र में लगाए जाएंगे CCTV

विधानसभा अध्यक्ष ने जिले में शराब और नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव, कोमल सिंह राजपूत और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्गउपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisement