मऊगंज : मध्यप्रदेश – चोरी की घटनाओं से त्रस्त आमजन अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने लगे हैं.ऐसी ही एक घटना ने शनिवार को मऊगंज में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जब चोरी से पीड़ित एक परिवार न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा.लेकिन उनका तरीका पारंपरिक नहीं, बेहद अनोखा था.
हरदी तिबारियान गांव (थाना नईगढ़ी) निवासी चंद्रमणि प्रसाद मिश्र के घर बीते दिनों बड़ी चोरी की वारदात हुई, जिसमें चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.लेकिन जब मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने महज डेढ़ लाख रुपये की चोरी बताकर रिपोर्ट दर्ज की.
इससे आहत परिवार अपने दुख और असंतोष को व्यक्त करने एसपी कार्यालय पहुंचा.हाथों में गहनों के खाली बैग और बॉक्स लिए उन्होंने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “साहब! हमारा सब कुछ लुट गया, लेकिन थाने में हमारी पूरी बात नहीं सुनी गई. हमें न्याय चाहिए.”
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की.उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
एडिशनल एसपी ने बताया, “हम मामले को पूरी संवेदनशीलता से ले रहे हैं.जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है.”