सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मिलेगी मदद, अपना दल ने की मुलाकात

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में भूमि विवाद में हुई अंशिका की हत्या के मामले में अपना दल एस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है. सोमवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला. पार्टी ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दीवानी न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक निःशुल्क कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

 

मामला मूंगर कनरहिया गांव का है. यहां संजय कुमार और राकेश पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. 24 मार्च की सुबह विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इस दौरान हृदयराम वर्मा, उनकी पत्नी सुमित्रा और बेटी अंशिका वर्मा घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल अंशिका को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

प्रतिनिधिमंडल में विधिमंच जिलाध्यक्ष भोला वर्मा, उपाध्यक्ष गौतम वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता संतराम वर्मा, सत्य प्रकाश पटेल, जिला सचिव अंकुर पटेल, दिनेश वर्मा, राजकुमार वर्मा और बौद्धिक मंच जिलाध्यक्ष के.एन. वर्मा सहित कई स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

Advertisements