कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई हर बार से कुछ अलग ही रही। यहां पर सभी विभागों के काउंटर लगाए गए, जहां अधिकारियों ने एक-एक कर आवेदक को सुना। जब इस नवाचार के बीच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पहुंचे तो आवेद खड़े हुए थे, जिन्हें कलेक्टर ने कुर्सी पर बैठा दिया। इसके बाद खुद ने खड़े होकर एक-एक आवेदक की समस्या को सुना, जहां कलेक्टर ने 12 से अधिक समस्याओं का निराकरण कर दिया और अधिकारियों को अन्य आवेदकों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने खड़े होकर सुनी पीड़ितों की समस्या
कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वह गंभीरता से एक-एक शिकायत का निपटारा करें। अगर फिर भी कोई व्यक्ति संतुष्ट नहीं है, तो वह मुझसे आकर सीधे मिल सकता है। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के आवेदनों के निराकरण के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़ित बुजुर्ग ने चौथी बार कांच तोड़े
पांच बार आर्थिक मदद मिलने के बाद भी छोला निवासी 75 वर्षीय दंगा पीड़ित कालूराम साहू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में चौथी बार हंगामा कर दिया।बुजुर्ग इसके पहले भी सभाकक्ष के दो द्वारों के कांच तोड़ दिए थे। मंगलवार को भी वह आर्थिक मदद लेने पहुंचा थे। इस दौरान उन्होंने डंडे से पुराने लोकसेवा केंद्र के बाहर दरवाजे में लगे कांच तोड़ दिए। हंगामा होने पर कलेक्टर ने उन्हें शांत बैठने की बात कही। कलेक्टर ने बताया कि बुजुर्ग को पिछले दो महीने में पांच बार आर्थिक मदद दी जा चुकी है। बुजुर्ग ने बताया कि दंगे में वह अपाहित हो गया था, जिसकी वजह से अपना भरण पोषण नहीं कर पा रहा है। ऐसे में उसे आर्थिक मदद दी जाए।
मस्जिद के पूर्व इमाम के दखल पर आपत्ति
अरेरा हिल्स स्थित मस्जिद कोह ए अरेरा के पूर्व इमाम के दखल को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि 6 महीने पहले मसाजिद कमेटी ने एक पत्र के माध्यम से पूर्व इमाम मोहम्मद राशिद को हटा दिया था। जिसके बाद मस्जिद के मुअज्जिन को ही इमाम की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन पूर्व इमाम आए दिन मस्जिद में आकर विवाद करते हैं। मंगलवार को अफजल कालोनी जिंसी निवासी चांद खां ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम शहर दीपक पांडे को सौंपी है।