श्योपुर : जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के डाबीपुरा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने बंधक बनाकर जमकर मारपीट की.पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हुई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ कि प्रेमी खुद मिलने नहीं बल्कि प्रेमिका ने उसे फोन कर बुलाया था.
हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों ने प्रेमी को भगा दिया.प्रेमी ने मामले की शिकायत विजयपुर थाने में की.पुलिस ने प्रेमी की शिकायत के बाद मां समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
क्या था मामला
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के डाबीपुरा गांव में शिवपुरी जिले के गुरीच्छा गांव निवासी युवक छोटू पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 23 साल पहुंचा था.तभी डाबीपुरा गांव निवासी आशा कुशवाह.रघुनाथ कुशवाह.नरेश कुशवाह.पुष्पराज कुशवाह.सोनू कुशवाह ने उसे रस्सियों के माध्यम से बंधक बना लिया. और उसकी जमकर मारपीट भी की जिसका वीडियो भी सामने आया था.
आरोप था कि युवक को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ.जब ग्रामीण हकीकत से रूबरू हुए और उन्होंने युवक के मोबाइल को चेक किया तो कहानी का खुलासा हुआ कि प्रेमी युवक खुद नहीं बल्कि प्रेमिका के कहने पर डाबीपुरा गांव में पहुंचा था.तभी परिजनों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर डालीं अब विजयपुर थाना पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर प्रेमिका की मां समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी बोले शिकायत के बाद प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया
विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि फरियादी छोटू पुत्र पप्पू कुशवाह निवासी गुरीच्छा थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर आरोपी आशा कुशवाह.रघुनाथ कुशवाह.नरेश कुशवाह.पुष्पराज कुशवाह.सोनू कुशवाह के खिलाफ मारपीट बंधक सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.