उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के सुजौली ग्रामसभा के भैंसाही गांव में रात लगभग साढ़े सात बजे घर के आंगन में खेल रहे मासूम विक्की पुत्र विशाल उम्र लगभग 4 वर्ष अपने आंगन में खेल रहा था तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़े में दबा लिया और उसको दबाकर गेहूं के खेत में भाग गया.
इस दौरान घर वालों को जब जानकारी मिली तो शोरगुल मचाया, सूचना सुजौली पुलिस ,सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता और वन विभाग को दी गई मौके पर सुजौली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र सोनकर,उप निरीक्षक अफजल खान , उपनिरीक्षक चंदन यादव,कास्टेबल नीतीश कुमार करीब 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने गेहूं के खेतों में जमकर हांका लगाया और इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे ढूंढने के पश्चात विक्की का शव अमर चौधरी के गेहूं के खेत में मिला और बच्चे के शव को उठा कर घर ले गए जहां पर मासूम की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बालक के परिजनों के मुताबिक पिछले काफी समय से तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है था इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मौके पर कोई भी वनकर्मी नहीं पहुंचा है. थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.