बस्ती: अपने ही पति व सचिव पर ग्राम प्रधान ने फर्जी हस्ताक्षर के सहारे सरकारी धन लूटने का लगाया आरोप

बस्ती: ग्राम पंचायत ओड़वारा की ग्राम प्रधान ज्योति देवी ने अपने पति वीरेन्द्र चौधरी और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति और सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर के सहारे सरकारी धन हड़पने का प्रयास किया और इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है. पीड़ित ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी ग्राम पंचायत में किसी भी विकास कार्य या सरकारी भुगतान से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई, न ही उन्होंने कभी किसी बैठक में हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement

ज्योति देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब से उन्होंने ग्राम प्रधान पद का कार्यभार संभाला है, तब से वह सिर्फ बैंक के कागजातों पर हस्ताक्षर करती रही हैं। उन्हें यह तक नहीं बताया गया कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए कितनी धनराशि खर्च की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति वीरेन्द्र चौधरी, सचिव और अन्य अधिकारियों की सांठ-गांठ से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है.

 

ज्योति देवी ने यह भी बताया कि उनका जीवन शादी के बाद से ही परेशानी से भरा रहा है. उनके पति और ससुराल के लोग उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे हैं। उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन राजनीतिक रसूख और पैसों के कारण आरोपी बचते गए. उन्होंने बताया कि उनके घर से निकालने की भी कोशिश की गई और यहां तक कि उन्हें मारने की भी धमकी दी गई थी.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के रूप में उनका अधिकार उनके ससुराल वालों द्वारा हड़प लिया गया है और उनके हस्ताक्षरों का गलत फायदा उठाया जा रहा है. उनके साथ लगातार प्रताड़ना हो रही है और जब भी उनके हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है, तो आरोपी उनका फर्जी हस्ताक्षर करके सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं.

 

उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2022 को भी उन्हें बहुत परेशान किया गया था, लेकिन महिला थाना में शिकायत के बाद मामला सुलझा लिया गया था। हालांकि, इसके बाद आरोपी और अधिक नाराज हो गए और उन्हें फिर से परेशान करने लगे. 8 फरवरी 2025 को, आरोपियों ने उनका डोंगल (हस्ताक्षर वेरीफिकेशन पेन ड्राइव) छीन लिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वर्तमान में वह अपने मायके में रह रही हैं और आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है.

अब पीड़ित ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है और कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वह और उनके परिवार के लोग और अधिक समस्याओं का सामना करेंगे.

Advertisements