UP का वो गांव, जहां पहली बार किसी छात्र ने हाईस्कूल किया पास; मिसाल बनी मेहनत की कहानी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का एक ऐसा गांव जहां आज तक किसी ने हाईस्कूल की परीक्षा नहीं पास की. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश में ऐसा भी गांव था जहां आजादी के बाद से अब तक किसी ने हाईस्कूल की परीक्षा नहीं पास की थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं, बाराबंकी जिले के निजामपुर गांव की. निजापुर गांव में आजादी के बाद से अब तक किसी ने हाईस्कूल की परीक्षा पास नहीं की थी. लेकिन गांव के राम केवल पुत्र जगदीश ने यह उपलब्धि हासिल की है. राम केवल की ये उपलब्धि ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक पल बन गई.

Advertisement

ब्लाक बनीकोडर तहसील रामसनेहीघाट का निजामपुर गांव जो अहमदपुर टोल प्लाजा के पास बसा है. यहां आजादी के बाद से लेकर अब तक कोई भी छात्र हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर सका था. लेकिन वर्ष 2025 में राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर के छात्र राम केवल ने हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव के शिक्षा इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. वहीं राम केवल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.

पूरे गांव में खुशी का माहौल

राम केवल की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ ही मिशन पहचान जैसी शैक्षणिक पहलों की भी अहम भूमिका मानी जा रही है. राम केवल की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती. सीमित संसाधनों के बाद राम केवल की उपलब्धि चर्चा का विषय बनी हुई है. उनकी इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है.

डीएम ने किया सम्मानित

राम केवल ने अपने गांव के युवाओं को एक नया रास्ता दिखाने का काम किया है, इसके साख ही ये अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा भी बनेगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि राम केवल की सफलता से निजामपुर में शिक्षा की एक नई रोशनी फैलेगी. वहीं बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने राम केवल की इस सफलता पर उन्हें सम्मानित किया है और राम केवल व उनके परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. डीएम ने राम केवल को भविष्य के लिए अनंत सफलताओं की कामना की है.

Advertisements