रीठौली : ग्राम पंचायत बनवाने की 25 वर्षो से चली आ रही मांग को लेकर नवीन प्रस्ताव भिजवाए जाने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है. इसी के साथ करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना व एसडीएम हेमराज गुर्जर का आभार जताया है.
गुर्जर गांवडा के पटेल प्रकाश पटेल, हरकेश पटेल एवं रीठौली के पूर्व सरपंच पप्पू राम मीणा, बबलू राम मीणा सहित सर्व समाज के लोगो ने रीठौली को 25 साल बाद नवसृजित ग्राम पंचायत बनाए जाने के प्रस्ताव भिजवाने पर खुशी जाहिर की. नई ग्राम पंचायत में जोड़ने से गुर्जर गावंडा गांव का सर्वांगीण विकास होगा. साथ ही पंचायत राज विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा। दोनों गांव के मध्य आधा किलोमीटर की दूरी है.
दोनों गांव के आवागमन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग है.
रीठौली के पूर्व सरपंच पप्पू राम, बबूल मीना ने बताया कि बर्ष 1995 से रीठौली को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर पंचायती राज संस्थान के चुनावों मे मतदान का बहिष्कार कर रहे है.
इस संबंध में सर्व समाज के ग्रामीणों ने विधायक दर्शन सिंह व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. बैठक में रामेश्वर मीना, प्रकाश मीना, लाखन मीना, रामकेश मीना,खिल्लीराम, बनी मीना, ईश्वर शर्मा, घनश्याम मीना, कमलेश जाटव, रूपचंद, पूर्व सरपंच पप्पू मीना, बबलू मीना, माखन सैन,राजकुमार मूलचंद,अभिनव,मंटू मीना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने विधायक आवास पर पहुंचकर विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का रीठौली को नवसृजित ग्राम पंचायत बनवाने का जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव भिजवाने पर आभार व्यक्त किया.