CBSE 10वीं-12वीं के नतीजों का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तारीख के आसपास आ सकता है रिजल्ट…

देशभर के लाखों छात्र बेसब्री से CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा करने वाला है. हालांकि, अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट की आधिकारिक तारीख और समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई की ओर से सारी तैयारी पूरी हो चुकी है और कभी भी रिजल्ट की तारीख घोषित की जा सकती है.

Advertisement

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे सिर्फ CBSE की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स से ही जानकारी लें, किसी फर्जी खबर या लिंक पर भरोसा न करें.

कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट?

डिजिलॉकर पर ऐसे देखें रिजल्ट

  1. DigiLocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
  2. साइन अप करें – नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें.
  3. अकाउंट बनने के बाद ‘CBSE’ सेक्शन में जाएं.
  4. ‘CBSE X Result 2025’ या ‘CBSE XII Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  5. रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
  6. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं.

ऐसे देखें नतीजे

  • स्टेप 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – cbse.gov.in या cbseresults.nic.in.
  • स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए लिंक “CBSE 10th Result 2025” या “CBSE 12th Result 2025” पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना बोर्ड रोल नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
  • स्टेप 4: जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • स्टेप 5: इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं.
Advertisements