BSNL यूजर्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी इस साल अगस्त में ‘मेड इन इंडिया’ 4G सेवा शुरू कर देगी। कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने हाल ही में 4G सर्विस की टेस्टिंग की है, जिसमें 40 से 45 mbps की मैक्सिमम स्पीड से इंटरनेट डेटा एक्सेस करने का दावा किया गया है। BSNL के इस पायलट प्रोजेक्ट को टेस्टिंग के दौरान 700 MHz और 2100 MHz स्पेक्ट्रम बैंड पर टेस्ट किया गया है। इसके अलावा BSNL की 5G सर्विस को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेलीकॉम रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन C-Dot के साथ मिलकर भारत में स्वदेशी तकनीक पर तैयार 4G सर्विस को पंजाब में लॉन्च किया गया है। इसके बाद कंपनी ने 4G नेटवर्क के 8 लाख नए यूजर्स जोड़ लिए हैं।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अगस्त में लॉन्च होगा 4G!
BSNL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सी-डॉट का बनाया हुआ 4G कोर पंजाब में बीएसएनएल नेटवर्क में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसे पिछले साल जुलाई में स्थापित किया गया था। ऐसी जटिल प्रौद्योगिकी की सफलता साबित करने में 12 महीने लग जाते हैं लेकिन सी-डॉट कोर 10 महीने के भीतर ही स्थिर हो गया है।’’ इस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से नाम सामने न आने की शर्त पर कहा, ‘‘बीएसएनएल अगस्त में पूरे देश में आत्मनिर्भर 4G प्रौद्योगिकी की पेशकश करेगा।’’
बता दें कोर नेटवर्क एक ऐसा समूह है जिसमें दूरसंचार सेवा से जुड़े नेटवर्क हार्डवेयर, उपकरण और सॉफ्टवेयर शामिल होते हैं। TCS, तेजस नेटवर्क और सरकारी स्वामित्व वाली ITI को 4G नेटवर्क डिप्लॉय करने के लिए BSNL से लगभग 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस नेटवर्क को आगे चलकर 5G में कन्वर्ट किया जा सकता है।
तेजस नेटवर्क के कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी अर्नब रॉय ने हाल ही में कहा था कि BSNL का मोबाइल नेटवर्क विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लॉय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी BSNL नेटवर्क पर सी-डॉट कोर उपलब्ध नहीं है, वहां उपकरण को मौजूदा कोर में एकीकृत किया जा रहा है।
5G को लेकर बड़ा अपडेट
BSNL पूरे भारत में 4G और 5G सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने देशभर में 4जी सेवा के लिए 9,000 से अधिक टावर स्थापित किए हैं। इनमें से 6,000 से अधिक टावर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा सर्किल में हैं। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘BSNL पिछले चार-पांच वर्षों से केवल 4G-इनेबल्ड सिम बेच रही है। ऐसे में सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को 4G सेवा का अनुभव लेने के लिए नया सिम लेना होगा जिनके पास पुराना सिम है।’’