सरकारी स्कूल की दीवार बनी काल! मिर्ज़ापुर में मासूम छात्र मलबे में दबा, हालत गंभीर
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मिर्ज़ापुर : एक तरफ़ जहां सरकार कम छात्रों वाले प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने में जुटी हुई है वहीं उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में प्राथमिक विद्यालय के जर्जर बाउंड्री वॉल गिरने से एक छात्र दबकर घायल हो गया जब एक अन्य छात्र भी चोटिल होना बताया जा रहा है.इस घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच जाने के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया है तो वहीं जर्जर सरकारी स्कूलों की दशा भी सामने आई है.
दुर्घटना के बाद घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया गया है जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत अरगीसरपत्ती गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में इन दिनों ने शिक्षा सत्र के तहत नामांकन चल रहा था.
क्षेत्र के अरगीसरपत्ती गांव निवासी अंशु सरोज पुत्र दिनेश कुमार 06 वर्ष जो कक्षा तीन का छात्र है विद्यालय आ रहा था कि तभी अचानक विद्यालय की तकरीबन 06 फ़ीट ऊंची दिवार अचानक से भर-भराकर गिर पड़ी जिसके मलबे के नीचे आकर अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया है.जबकि एक अन्य छात्र मामूली रुप से चोटिल होना बताया गया है जिसका परिजनों ने स्थानीय स्तर पर उपचार कराया है.
अंशु को घायलावस्था में तत्कालीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने छात्र को जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया है.
दूसरी ओर घटना की जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच जाने के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग घटना की जांच में जुटा हुआ है तो वहीं बीएसए को फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, पता चला कि साहब मिटिंग में हैं.