Vayam Bharat

वडोदरा: श्री नारायण विद्यालय की दीवार गिरी, दबने से एक बालक गंभीर घायल

वडोदरा के वाघोडिया रोड गुरुकुल चार रास्ता के पास श्री नारायण विद्यालय में एक कमरे की दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के सिर में चोट लगने से टांके आए हैं. इस पूरे घटनाक्रम में दमकल विभाग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की जांच की. सौभाग्य से, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

इस घटना का विवरण यह है कि वाघोडिया रोड स्थित श्री नारायण विद्यालय में छुट्टी चल रही थी. तभी अचानक क्लासरूम की दीवार गिरने वाले बम विस्फोट जैसी आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग घर से बाहर निकल आए. अचानक हुई इस घटना के बाद स्कूल परिसर में भारी भगदड़ मच गई. आसपास रहने वाले लोग मलबा हटाने के लिए दौड़ पड़े. उधर, घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को देने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.

अचानक क्लासरूम की दीवार ढह गई. 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के सिर में चोट लग गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके सिर में टांके लगाने पड़े. दीवार के नीचे दबने से छात्रों की 10 से अधिक साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं.

इस संबंध में गुजराती मीडियम की प्रिंसिपल रूपलबेन शाह ने कहा कि यह बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता है और घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है. इस बीच हम अपने ऑफिस में थे और आवाज सुनते ही वहां पहुंच गए. इस घटना में कुछ बच्चों की साइकिलें दब गईं. हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना होगी.’ तब कोई नोटिस नहीं दिया गया है और जब हमारे ट्रस्टी आएंगे तो हम फैसला करेंगे.

Advertisements