Left Banner
Right Banner

मऊगंज में बदला मौसम का मिजाज, नवरात्रि के नवें दिन हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले

मऊगंज : क्षेत्र में बीते चार दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से लोगों को आखिरकार राहत मिली है.बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और अमिलिया, सजवानी, नौगवां सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई.करीब आधे घंटे तेज बारिश और उसके बाद एक घंटे तक रिमझिम बूंदाबांदी ने जहां तापमान में गिरावट दर्ज की, वहीं लोगों ने भी गर्मी से राहत की सांस ली.

 

शहर के स्थानीय निवासी रोहित नयार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी असहनीय हो गई थी, लेकिन शाम को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.वहीं, सत्यम कोरी ने कहा कि धान की फसल में इस समय बालियां निकल आई हैं, ऐसे समय पर हुई यह बारिश खेती के लिए वरदान साबित होगी.इससे फसल को सीधा फायदा मिलेगा और उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना है.

 

कृषि विभाग के उप संचालक प्रदुमन तोमर ने बताया कि यह बारिश कृषि के लिए बेहद लाभकारी है.हालांकि यह केवल आधे घंटे की तेज बारिश और एक घंटे की रिमझिम तक सीमित रही, लेकिन इसका सकारात्मक असर धान की फसलों पर जरूर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खेती को और अधिक लाभ दिलाने के लिए अभी और बारिश की आवश्यकता है.

 

नवरात्रि के नौवें दिन हुई इस बारिश ने किसानों के साथ-साथ आम लोगों के भी चेहरे खिलाए हैं.मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। किसानों का मानना है कि यदि इसी तरह समय-समय पर वर्षा होती रही तो इस बार धान की पैदावार बेहतर रहेगी.

Advertisements
Advertisement