उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में देर रात एक गेस्ट हाउस में जमकर बवाल हुआ. शादी की खुशी में झूम रहे घरातियों और बारातियों में इस कदर मारपीट हुई कि तीन महिला सहित 10 लोग घायल हो गए. बारातियों के डर से घरातियों को एक कमरे में बंद हो कर अपनी जान बचानी पड़ी. शादी का मैदान युद्ध का मैदान बन गया. जमकर कुर्सियां तोड़ी गईं, पथराव हुआ. इतना ही नहीं लड़की पक्ष फायरिंग करने का भी आरोप लगा रहा है.
घटना की जानकारी सूचना मिलते ही थाना देहलीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस के कमरे में बंद डरे-सहमे दुल्हन पक्ष के लोगों को बाहर निकाला. फिर उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र किया है.
इस घटना के बाद दुल्हन के माता-पिता ने अपनी लड़की की शादी दूल्हे के साथ करने से साफ इनकार कर दिया और दुल्हन को वापस रात में ही घर भेज दिया. फिलहाल, पुलिस को दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. वे आपस में बातचीत के जरिए हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव एदलपुर में रहने वाले कमलादास ने अपनी पुत्री डॉली की शादी छज्जनलाल के बेटे दीपक के साथ तय की थी. बताया जा रहा है कि शादी में कमलादास के 12 लाख रूपये खर्च होने तय थे. दूल्हे की ओर से दहेज में शादी के सामान और एक बाइक के अलावा दावत का इंतजाम स्वयं किये जाने की बात कहते हुए 3 लाख रूपये की मांग की गई थी, जिसे कमलादास ने पूरा भी किया.
रसगुल्ला खाते वक्त छेड़छाड़, फिर शुरू हुआ बवाल
पंड़ित जी द्वारा निकाले गये मुहूर्त के समय पर 17 नवंबर को कमलादास अपनी दुल्हन बनी बेटी और परिवार व रिश्तेदारों के साथ दूल्हे पक्ष द्वारा बताए गए शादी के स्थान देहलीगेट स्थित श्री गंगा महादेवी फार्म हाउस में पहुंच गए. बताया जा रहा है कि यहां शादी की रस्में शुरू होने जा ही रहीं थी कि उससे पहले दावत के समय दूल्हे पक्ष की ओर से 8 से 10 युवक शराब के नशे में धुत होकर आए और उन्होंने कमलादास की भतीजी से रसगुल्ला खाते वक्त छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.
जब इसका विरोध किया गया, तो मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते शादी के मैदान में बज रहा डीजे बंद हो गया और शादी का मैदान युद्ध का मैदान बन गया. बाराती युवकों के समर्थन में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग और आ गए. उन्होंने घरातियों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान पथराव व फायरिंग का भी आरोप है.
बारातियों के इस उपद्रवी रूप को देखकर दुल्हन पक्ष के लोग डर गए और उन्होंने खुद की जान गेस्ट हाउस के कमरे में बंद कर बचाई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर को दी गई, तो सूचना मिलते ही थाना देहलीगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गेस्ट हाउस के कमरे में बंद घायल दुल्हन पक्ष के लोगों को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने 3 लोगों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र कर दिया, जबकि बाकी सात लोगों को भर्ती कर लिया.
दुल्हन के पिता कमलादास ने बताया कि अब वह अपनी बेटी की शादी यहां नहीं करेंगे. उनके साथ धोखा किया गया है. भतीजी से मिठाई के ऊपर बदतमीजी की, छेड़खानी की. दूल्हा पक्ष ने दावत के नाम पर तीन लाख रूपये ले लिये और अलीगढ़ आने के लिए कहा. यहां 20-25 लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें दो भतीजे घायल गंभीर घायल हैं और मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. इसके अलावा तीन महिलाएं भी घायल हुई हैं. जिनमें उनकी दो भाभी और पत्नी है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.