नाव पर आई बारात, नाव से ही विदा होकर गई दुल्हन… बिहार की बाढ़ में इस अनोखी शादी ने जीता दिल

बिहार के खगड़िया में आई बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया है. गंगा और बूढ़ी गंडक नदी के उफान से जिले की करीब 1.25 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिले के चार प्रखंडों की 19 पंचायत बाढ़ के पानी से जलमग्न हैं. सबसे बुरा हाल खगड़िया सदर परबत्ता और गोगरी प्रखंड का है, जहां के दर्जनों गांव बाढ़ की मार झेल रहे हैं. इन पंचायतों की संपर्क सड़के दरिया में तब्दील हो गई हैं. घर के साथ ही कॉलेज, स्कूल और खेत खलिहान पानी-पानी हो गए हैं. वहीं इस दौरान एक दूल्हा नाव से बारात लेकर निकला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हर तरफ पानी ही दिखाई दे रहा है. लोगों के आने जाने का एक मात्र साधन नाव है. इस बीच गोगरी प्रखंड की बाढ़ प्रभावित पंचायत बोरना से एक रोचक और अनोखा वीडियो भी सामने आया है. जिसमें शेरवानी पहनकर बारात के साथ दुल्हा नाव पर सवार होकर बारात ले कर जा रहा था. दुल्हा के साथ बाराती भी नाव पर सवार हैं. बाढ़ से घिरा दुल्हा मोहम्मद जफर लक्जरी चार पहिया वाहन की जगह नाव से शादी करने बेलदौर प्रखंड के दिघोंन पहुंचा. क्योंकि उसके गांव से लेकर घर के आंगन तक में बाढ़ का पानी भरा है. वहीं शादी के बाद दुल्हन को भी नाव से लाया गया

नाव से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

दरअसल, बोरना के मोहम्मद जफर की शादी बेलदौर प्रखंड के दिघाउन गांव के जूली से तय हुई थी. वहीं बाढ़ से दोनों का गांव पूरी तरह घिरा हुआ है. ऐसे में या तो शादी आगे बढ़ती या उसका कोई दूसरा हल निकाला जाता, फिर क्या था गांव वालों ने इसी आपदा के बीच दोनों का निकाह करवाने की ठानी. इस बीच बोरना के मोहम्मद जफर ने बाढ़ से हार नहीं मानी और शादी की तारीख पर अडिग रहे और बारात को नाव पर सवार कर दिया.

अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा

वहीं शादी में बैंड-बाजे, शहनाई और गाड़ियों के काफिले निकलते हैं, लेकिन जफर की शादी में नावों का काफिला निकला. हर तरफ पानी के बीच नाव से बारात निकली और दुल्हन के घर पहुंची. वहीं शादी के बाद दुल्हन को नाव से ही विदा करके लाया गया. वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि शादी की तारीख तय थी. इसी बीच गंगा की बाढ़ आ गई. शादी को आगे बढ़ाना सभी गांव वालों को सही नहीं लगा. इसीलिए मजबूरन नाव से ही बारात गई.

 

Advertisements