धूमधाम से निकली बारात, 21 कन्याओं का कन्यादान, गवाह बना पूरा शहर

जसवंतनगर: नगर के मंचीय रामलीला परिसर में संस्कार परिवार द्वारा सामूहिक निर्धन कन्या विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में 21 निर्धन कन्याओं का विवाह विधिपूर्वक संपन्न कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदित्य यादव (अंकुर भैया), सांसद बदायूं ने संस्कार को बधाई दी और उन्होंने कहा कि शाखा द्वारा यह पुनीत कार्य किया है वे लोग बधाई के पात्र है.

Advertisement

रविवार को आयोजित इस समारोह की शुरुआत राम सीता मंदिर से बारात शुरू हुई वहां से लधुपुरा तिराहे,सदर बाजार, बड़ा चौराह, छोटा चौराहा , बस स्टैंड , रामलीला होती हुई मिडिल स्कूल पहुंची. बारात के आगमन पर पूर्व ब्लाक प्रमुख/ विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने सभी वर वधूओ को शुभकामनाएं दी.

इस सफल आयोजन में संस्था के सचिव जवाहरलाल शाक्य, विवाह प्रभारी राजवीर सिंह यादव, गणेश यादव, पवन गुप्ता, बलबीर सिंह, योगेश यादव, सुमित शर्मा, रत्नेश शाक्य सहित अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं अन्य सहयोगियों ने कई महीनों की मेहनत से इस आयोजन को सफल बनाया.

नवविवाहित जोड़ों को मिले उपयोगी उपहार

संस्था की ओर से कन्याओं को डबल बेड, अलमारी, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, कूलर, गैस चूल्हा, फर्राटा पंखा, ड्रेसिंग टेबल, संदूक, ट्रॉली बैग, आटा टंकी, कुकर, हॉट पॉट, टी सेट, कंबल, ज्वेलरी सेट, राम-सीता की तस्वीर सहित कई आवश्यक घरेलू वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की गईं.

21 जोड़ों का विवाह संपन्न

इस अवसर पर 21 निर्धन कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया. उनमें प्रमुख रूप से लवली-मानवेन्द्र, देवकी-मोहित, शिवानी-संजय, प्रियंका-राजीव , दीक्षा-निरंजन, बसंती-सत्येंद्र, अंजली संघ ओमवीर, नम्रता संघ गौतम, सरिता संघ रोहन, संजना संघ शिवकुमार, अनामिका संघ अवनीश, वर्ष संघ सुमित, करीना संघ लवकुश, सुरभि संघ राघवेंद्र, विनीता संघ विकास, सत्यबती संघ दीपक, रोशनी संघ रवि, नीलम संघ अभिषेक, कामिनी संघ धर्मवीर आदि शामिल रहे.

Advertisements