बारात रोकी गई बॉर्डर पर… वहीं गूंजी शहनाई, सरहद पर हुआ अनोखा निकाह!

अयोध्या : नेपाल में हिंसा के चलते बंद हुई सरहद ने जब रिश्तों की राह रोकी, तो प्यार ने नया रास्ता बना लिया.अयोध्या से नेपाल जाने वाली बारात को गुरुवार को एसएसबी ने रुपईडीहा बॉर्डर पर रोक दिया.हालात बिगड़े तो चिंता में डूबे दोनों परिवारों ने वहीं सीमा पर ही निकाह पढ़वाने का फैसला किया.नतीजा यह हुआ कि सरहद पर पहली बार शहनाई गूंजी और बॉर्डर गवाह बना एक अनोखे रिश्ते का.

अयोध्या निवासी रेशू खान की शादी नेपाल के बांके जिले की रहने वाली शबाना जहां से तय हुई थी.गाजे-बाजे के साथ बरात नेपाल रवाना हुई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से बॉर्डर पर रोक दी गई. बरात के न पहुँचने पर दुल्हन पक्ष बेचैन हो गया.जब सच्चाई सामने आई तो दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से रुपईडीहा बॉर्डर पर ही निकाह कराने का निर्णय लिया.

फिर क्या था—काजी साहब पहुंचे, निकाह की रस्में पूरी हुईं और शहनाई की मधुर धुन ने सरहद को भी मेहमान बना लिया। निकाह के बाद दुल्हन को विदा कराकर बराती अयोध्या लौट गए.

सीमा पर हुआ यह अनोखा निकाह सीमावर्ती लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.लोग कहते रहे—
“रोटी-बेटी का रिश्ता सरहद की बंदिशों से नहीं रुक सकता.”

 

Advertisements
Advertisement