जबलपुर में आतंक का अंत! चाकू से वसूली करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर :  माढोताल थाना क्षेत्र के ईनामी एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया बदमाश रास्ता रोककर लोगों से चाकू दिखाकर अवैध वसूली करता था पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस में आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
घटना में घायल सचिन उपाध्याय पिता उमाशंकर उम्र 20 साल निवासी एल आईजी 699 मदर टेरेसा माढोताल जबलपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्रीन सिटी भगवानदास ज्वेलर्स के पास मुझे सौरभ विश्वकर्मा,विनीत पटेल,सूर्य मलिक,आकाश नाम के लडके मुझे रास्ते मे मेरी मोटर साईकल को रोककर मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे और सौरभ विश्वकर्मा ने बोला मुझे शराब पीने के लिये पैसा दे तो मैने पैसे देने से मना किया तो सभी ने मुझे हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे तभी सौरभ विश्वकर्मा ने चाकू निकाल कर मेरी दाहिने पैर की जांघ मे मारा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा बही आने जाने वाले लोगो ने बीच बचाव किया है.फिर वे सभी लोग वहाँ से भाग गये । रिपोर्ट करता की शिकायत पर धारा 126(2),296,119(1),119(2),118(1)3(5) पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी.
घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते  हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा मामले के आरोपियो को शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, आरोपी विनीत पटेल एंव सौरभ विश्वकर्मा की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक के विरूध्द 4000-400 रूपये का ईनाम उदघोषणा की गयी.
आदेश के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल संभाग  के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे एवं टीम द्वारा अवैध पैसो की मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी विनीत पटेल को पूर्व मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था आरोपी सौरभ विश्वक्रमा जो घटना कारित कर सकुनत से फरार चल रहा था.
गिरफ्तार आरोपी सौरभ विश्वक्रमा पिता मुन्ना विश्वकर्मा निवासी नई बस्ती माढोताल क्षेत्र का निवासी है.
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटित हुई घटना को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में घटना कारित कर फरार इनामी आरोपी की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित  कर आरोपियो की गिरफ्तारी करने हेतु टीम रवाना की गई जो अपने घर मे उपस्थित मिला तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू उसके घर के बाथरूम के उपर छत ते निकाल कर पेश करने पर जप्त की गयी आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया है जो पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, सउनि तीरथ बागरी , आर अनिल यादव, निकेश कुमार, सचिन मेहरा , बलराम वरकडे की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements
Advertisement