वरमाल हुई, फिर मंडप पर सात फेरे लेने पहुंचीं दो दुल्हनें… अचानक बाराती लगे पीटने, शादी हुई कैंसिल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो सगी बहनों की सगे भाइयों से शादी हो रही थी. धूमधाम से बारात का स्वागत किया किया गया. वरमाल की रस्म के बाद बारी आई सात फेरों की. जैसे ही दोनों बहनें दुल्हन के लिबास में मंडप पर पहुंचीं, दूल्हे पक्ष ने एक डिमांड रख दी. विरोध करने पर बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी. यहां तक कि दुल्हनों को भी नहीं बख्शा. बारातियों ने दुल्हनों को भी जमकर पीटा. बाद में शादी कैंसिल हो गई.

Advertisement

मामला सादाबाद क्षेत्र के समदपुर इलाके का है. आरोप है कि यहां शादी के समारोह में दूल्हा पक्ष ने अचानक से कार की डिमांड रख दी. दुल्हन के पिता ने कहा- हम तो पहले ही आपको हैसियत से ज्यादा का दहेज दे चुके हैं. ऐसे में हम कार कहां से दे पाएंगे. दूल्हे के परिवार ने तब कहा कि फिर हम बारात वापस ले जाएंगे. बवाल इतना बढ़ गया कि बारातियों ने घरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों दुल्हनों से भी मारपीट की गई. इससे नाराज बहनों से शादी करने से ही इनकार कर दिया.

बिसावर के एक गेस्ट हाउस में सोमवार की रात आयोजित शादी समारोह में उस वक्त हंगामा होने लगा जब दूल्हे के परिजनों ने दहेज में कार की डिमांड कर दी. दुल्हन पक्ष ने इंकार किया तो उनके परिवार के साथ मारपीट कर डाली. दुल्हन के जोड़े में फेरे लेने को तैयार दोनों बहनों को भी मारा पीटा. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गई. दुल्हन के जोड़े में दोनों बहनें कोतवाली सादाबाद पहुंचीं और वहां पुलिस के सामने दहेज लोभियों से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बरात वापस लौट गई.

दुल्हन का भाई भी घायल

जानकारी के मुताबिक, मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. दुल्हन के भाई के सिर पर भी चोट आई है. सादाबाद पुलिस ने उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल कराया. मंगलवार शाम को दुल्हन के पिता ने महिला कोतवाली में तहरीर दी है. मामले में जांच जारी है.

Advertisements