यूपी के वाराणसी में एक शादी सुर्खियों में बनी हुई है. वाराणसी में शादी से पहले एक दुल्हन अपने सभी गहने लेकर भाई से साथ गायब हो गई. हालांकि दुल्हन वापस लौट आई लेकिन शादी टूट गई. जानकारी के मुताबिक परिवार और रिश्तेदारों के दबाव में आकर उसने विवाह के लिए हामी भरी थी. शहर के भदोही के औराई थाना क्षेत्र से बारात बड़ागांव क्षेत्र के एक गांव में आई थी. बारात आने के बाद धूमधाम से स्वागत हुआ.
लड़की वालों ने लड़के वालों के लिए अच्छे से नाश्ता और खाने-पीने का इंतजाम किया था. जयमाल के बाद शादी की रस्मों की तैयारियां चल रही थी. इस दौरान सिंदूरदान की बारी आई. ऐसे में लड़की को बुलाया गया, लेकिन इससे पहले ही दुल्हन का भाई उसे अपने साथ ले गया. लोगों ने दोनों को फोन किया, लेकिन उनका नंबर बंद था. इसके बाद वधू और वर पक्ष में विवाद हो गया और शादी टूट गई.
दोनों पक्ष पंचायत के पास पहुंचे
शादी टूटने के अगले दिन दोनों पक्ष पंचायत के पास पहुंचे. पंचायत चल ही रही थी कि दुल्हन वापस आ गई और वर पक्ष के लिए गहने लौटा दिए. ऐसे में लड़के वालों ने तहरीर वापस ले ली, लेकिन शादी टूट गई. यूपी में भी ऐसा मामला सामने आया था. यूपी के अलीगढ़ में शादी के महज पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों को बेहोश कर लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के बसौली गांव का है, जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
गहने लेकर फरार हुई दुल्हन
पीड़ित परिवार के मुताबिक, शादी पांच दिन रात उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुराल के सभी सदस्यों को पिला दिया. ऐसे में जब सभी गहरी नींद में चले गए, इसके बाद नई नवेली दुल्हन 3.15 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने लेकर फरार हो गई.