रूई के बोरों का बढ़ गया था वजन, एक-एक कर पुलिस ने खोला तो निकली 900 कार्टन शराब, चुनाव से पहले बिहार भेजी जा रही थी

बिहार के गोपालगंज जिले में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिले में ये कार्रवाई शराब के अवैध कारोबार पर की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में एक ट्रक से 900 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है. ये 900 कार्टन विदेशी शराब कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर बरामद की गई है.

Advertisement1

बरामद की गई विदेशी शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस दौरान मुर्शिदाबाद निवासी एक तस्कर दाऊद नबी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक शराब की ये भारी खेप उत्तर प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी. एक अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में रूई लदी है. लेकिन ट्रक को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि उसमें कोई वजनदार सामान हो. इसी शक में ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर से शराब के कार्टन बरामद हुए. शराब के ये कार्टन ट्रक में रूई के बोरों के बीच रखे गए थे.

गिरफ्तार तस्कर से की जा रही पूछताछ

हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की चौकसी के आगे तस्करों की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई. फिलहाल गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है. इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि यह खेप उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी.

 

प्रशासन की बड़ी सफलता शराब बरामदगी

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तस्करों ने शराब की पेटियों को छिपाने के लिए ट्रक में लोड रूई के बोरों के बीच रखा था. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में चुनाव से पहले प्रशासन शराब की तस्करी और अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. चुनावी माहौल में इतनी बड़ी बरामदगी को प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर से नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

Advertisements
Advertisement