Youtube से लिया आइडिया, घर पर लगाया CCTV कैमरा, लंबे समय तक रखी नजर फिर… पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को ऐसे मार डाला

झारखंड़ की राजधानी रांची से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. मामला रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र का है. यंहा एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. मृतक की पहचान लुम्बा उरांव के रूप में की गई. उसकी लाश उसी के गांव राहड़ा मौनाजारा के बाहर एक सुनशान झाड़ियों में मिली. लुम्बा की लाश मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.

इसके बाद तत्काल मामले की सूचना ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा पिठोरिया थाना के पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के द्वारा टीम गठित की गई.

8 सालों से चल रहा था अफेयर

टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के इस्तेमाल किया और मृतक की के परिजनों से जानकारी ली. सबूतों और जानकारियों के आधार पर पुलिस ने मृतक लुम्बा उरांव की पत्नी गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान अंसारी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की. तब यह जानकारी मिली कि पिछले 8 सालों से मृतक लुम्बा उरांव की पत्नी गीता देवी और इरफान अंसारी के बीच अवैध प्रेम संबंध था.

गीता के अवैध संबंधों की सूचना जैसे ही पति लुम्बा उरांव को लगी, वह इसका विरोध करने लगा. इसी बीच इरफान अंसारी और पति लुम्बा उराव के बीच मारपीट भी हुई थी. इधर प्रेमी इरफान अंसारी के प्यार में शुद्ध बुद्ध खो चुकी पत्नी गीता अपने ही पति लुम्बा उरांव की दुश्मन बन बैठी. इरफान और गीता ने लुम्बा उरांव की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसके कमरे और घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया.

डेढ़ सालों से की जा रही थी हत्या की प्लानिंग

कैमरे के माध्यम से उसकी हर एक एक्टिविटी की निगरानी की जाने लगी. इसके साथ ही यूट्यूब पर हत्या करने से संबंधित कई तरीके की वीडियो देखना शुरू कर दिया. लगभग डेढ़ वर्षों से गीता और उसका प्रेमी इरफान लुम्बा उरांव की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. इसी बीच 20 अगस्त (बुधवार) की रात पत्नी गीता ने अपने पति लुम्बा उरांव को साजिश के तहत कांके के बीएयू के पास एक किराए का मकान देखने के बहाने बुलाया.

इसके बाद सुंयोजित षड्यंत्र के तहत पहले उसे एक कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसमें नशे की 10 से 15 गोलियां मिलाई गईं थी. इसके बाद गीता और इरफान ने लुम्बा को नशीली दवा मिली हुई शराब जमकर पिलाई. फिर वापस घर छोड़ने के बहाने लुम्बा को ओमनी कार में बैठा लिया और रास्ते में इरफान अंसारी ने गीता के सामने लुम्बा उरांव की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर झाड़ियों के पीछे फेंक दिया, ताकि ऐसा प्रतीत हो कि उसने अत्यधिक शराब पी ली थी, जिस कारण झाड़ियों में गिरने से उसकी मौत हो गई.

एसएसपी सह डीआईजी चंदन सिंह ने क्या बताया?

रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड के मामले में रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी इरफान अंसारी पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर वीडियो देखकर हत्या के अलग-अलग तरीके की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे, ताकि हत्या भी हो जाए और हादसा लगे. दोनों के बीच पिछले 8 वर्षों से अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे लुम्बा उरांव की एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियां में फेंक दिया, ताकि हत्या हादसा लगे.

चंदन सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी, और उसके प्रेमी इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक ओमनी कार, एक मोटरसाइकिल, शराब की बोतल जिसमें नींद की गोलियां मिलाई गईं थी, कोल्ड ड्रिंक की दो खाली बोतलें, जिसमें नींद की टेबलेट मिलाकर लुम्बा को पिलाई गई थी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है.

Advertisements
Advertisement