Vayam Bharat

पत्नी ने ही रची पूरी साजिश और बॉयफ्रेंड से मिलकर बुलाए अलीगढ़ के शूटर… होम्योपैथी डॉक्टर मर्डर केस में अब खुले ये राज

मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई होम्योपैथी के डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शूटर गिरफ्तार कर लिए हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले दोनों शूटर सुपारी लेकर इंदौर में डॉक्टर को मारने आए थे. डॉक्टर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, 27 दिसंबर को शहर के राजेंद्र नगर इलाके में डॉक्टर सुनील साहू की उन्हीं के क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे ही मामले में पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी पर शंका जाहिर की थी. पूछताछ में महिला ने कई राज पुलिस के सामने उगल दिए. इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों तक पहुंच गई.

इस हत्याकांड के मामले में अलीगढ़ से गिरफ्तार शूटर प्रकाश यादव और हुल्लन यादव ने बताया कि वकील संतोष शर्मा और उसके दोस्त संग्राम सुमन शर्मा से सुपारी लेकर उन्होंने इस  हत्याकांड को अंजाम दिया था.

अभी तक इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर सुनील की पत्नी सोनाली साहू, उसके प्रेमी वकील संतोष यादव, मनोज उर्फ सुमन उर्फ संग्राम और दोनों शूटरों को आरोपी बनाया है.  पुलिस ने इस मामले में अभी सोनाली समेत संतोष के दोस्त मनोज संग्राम उर्फ सुमन सिंह और प्रकाश यादव की गिरफ्तारी कर ली है.

एसीपी रूबीना मिजबानी ने बताया कि संतोष शर्मा और डॉक्टर की पत्नी सोनाली का प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात डॉक्टर सुनील साहू को पता चल गई थी. इसी वजह से दोनों में विवाद भी होते थे. इसी कारण से सोनाली ने अपने पति को अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची.

सोनाली ने संतोष शर्मा को इस साजिश में शामिल किया. संतोष ने अपने दोस्त संग्राम सिंह और गुलशन यादव को डेढ़ लाख रुपए में डॉक्टर की सुपारी दी. एसीपी के मुताबिक, मनोज उर्फ संग्राम उर्फ सुमन सिंह भी वकालत की प्रैक्टिस कर रहा है. इसी से संपर्क कर संतोष शर्मा ने दोनों शूटरों को सुपारी दी थी. बताया जाता है कि संतोष का शादी के पहले से डॉक्टर की पत्नी सोनाली से अफेयर था.

पुलिस को पूछताछ में प्रकाश यादव से पता चला है कि हुल्लन यादव ने डॉक्टर सुनील साहू को गोली मारी थी. आरोपी प्रकाश ने बताया कि वह वकील संतोष को पहले से जानता है. संतोष ने भरोसा भी दिलाया था कि अगर पुलिस के शिकंजे में फंस भी गए तो वह कोर्ट से उनकी जमानत तक की व्यवस्था करवा देगा.

आरोपी प्रकाश ने बताया कि हत्याकांड के दिन वह हुल्लन के साथ बाइक पर था. वहीं, एक कार से वकील संतोष शर्मा और उसका दोस्त मनोज उर्फ संग्राम सुमन सिंह साथ में आया था. एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जिसे अब रिमांड पर लिया गया है.

Advertisements