हेडफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी रिटायर फौजी की पत्नी, अचानक आ गई ट्रेन, फिर क्या हुआ?

राजधानी भोपाल के बैरागढ़ कलां में दर्दनाक घटना घटी है. ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी. महिला का पति रिटायर्ड फौजी है. घटना के समय रिटायर्ड फौजी की पत्नी कानों में हेडफोन लगाकर मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय महिला को कानों में हेडफोन लगा होने की वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. ट्रेन की चपेट में आने के बाद महिला करीब 200 मीटर तक घिसटते हुए चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय सुशीला पटेल बेटी के साथ आदर्श नगर कॉलोनी में रहती थी. पति पीताम्बरा पटेल रीवा में रहते हैं. रिटायर्ड फौजी का बेटा मंडीदीप में नौकरी करता है. रोजाना की तरह सुशीला कानों में हेडफोन लगाये आदर्श नगर कॉलोनी से आकाश गार्डन की तरफ जा रही थी. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय महिला को कानों में हेडफोन लगा होने की वजह से हॉर्न नहीं सुनाई दिया. ट्रेन की चपेट में आने के बाद महिला की मौत हो गयी.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

फाटक पर मौजूद लाइनमैन ने हादसे की सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने बैरागढ़ पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस का कहना है कि मामले में सुसाइड एंगल से भी जांच की जा रही है. परिजनों के बयान लिए जाएंगे.

बता दें कि हेडफोन पहले भी हादसों का कारण बनते रहे हैं. 27 नवंबर 2022 को एमपी नगर क्षेत्र में घनश्याम पटेल ऑफिस से निकलकर घर जा रहे थे. कानों में हेडफोन लगा होने की वजह से सुभाष नगर की रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. घनश्याम ट्रेन की चपेट में आ गये. 30 अक्टूबर 2024 को शाहपुरा क्षेत्र में भी हेडफोन की वजह से दुर्घटना हुई थी. बीबीए का छात्र मानराज तोमर कानों में हेडफोन लगाकर मोबाइल पर रील देख रहा था. छात्र ट्रेन हादसे का शिकार हो गया.

Advertisements
Advertisement