IPL 2025 में क्रिकेट के कई दिग्गज कमेंट्री कर रहे हैं. इसमें एक नाम वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डैरेन गंगा का भी है. इस सीजन में वो वर्ल्ड फीड के अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. इसके लिए उन्हें अच्छा खासा पैसा भी मिल रहा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पत्नी जूस की दुकान चलाती हैं. डैरेन गंगा त्रिनिदाद एंड टोबैगो के रहने वाले हैं, वहीं उनकी पत्नी प्रणीता तिवारी भारतीय मूल की हैं. फिलहाल वो पिछले 5 साल से त्रिनिदाद में ‘गंगा जूस बार’ के नाम से दुकान चलाती हैं. दुकान खोलने से पहले वो अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में एड और सेल्स फर्म में काम कर चुकी हैं.
बनारस से है परिवार
डैरेन गंगा की पत्नी प्रणीता भारतीय मूल की हैं और उनका परिवार बनारस से है. बनारस के अस्सी घाट पर उनका घर भी है और वो यहां आती भी रहती हैं. हालांकि, उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और वो करीब 5 साल तक न्यूयॉर्क में रह. चुकी हैं. लेकिन अब वो डैरेन गंगा के साथ त्रिनिदाद एंड टोबैगो में शिफ्ट हो गई हैं.
View this post on Instagram
प्रणीता का जन्म भले ही विदेश में हुआ और उधर ही पली-बढ़ीं, लेकिन उनका दिल अभी भी भारतीय है. उन्हें भारतीय संस्कृति से काफी लगाव है. डैरेन गंगा भी भारत को काफी पसंद करते हैं. वो जब भी बनारस जाते हैं, वहां गंगा में डुबकी जरूर लगाते हैं. करीब दो साल पहले दोनों ने अस्सी घाट पर डुबकी लगाई थी.
View this post on Instagram
क्यों खोली जूस की दुकान?
प्रणीता को त्रिनिदाद में जूस की दुकान खोलने का विचार 2020 में लॉकडाउन के दौरान आया था. वो उस समय त्रिनिदाद आई थी और उन्हें वहां कोई जूस की दुकान नहीं दिखी थी. इसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेटर पति से दुकान खोलने की बात की और डैरेन गंगा ने बात मानते हुए साथ दिया. उन्होंने अपने मेन्यू में कई जूस के नाम भारत को ध्यान में रखते हुए रखा. त्रिनिदाद में भारतीय स्वाद वाले जूस की डिमांड भी काफी है.