Vayam Bharat

पत्नी किसी और के साथ कार में जा रही थी, पति ने पीछा किया और गाड़ी में आग लगा दी

दक्षिणी राज्य केरल में पत्नी किसी और के साथ कार में जा रही थी तो पति ने पीछा किया. जब पति को पता चला कि कार में उसका कोई दोस्त है तो उसने गुस्से में आकर कार में ही आग लगा दी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी का दोस्त बुरी तरह झुलस गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी केरल के कोल्लम शहर में मंगलवार देर शाम 44 साल की एक महिला अपने दोस्त के साथ कार से जा रही थी. कार में आग लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रहा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया.

पहले गाड़ी रोकी फिर छिड़क दी पेट्रोल.. लगाई आग

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पद्मराजन नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर दूसरी गाड़ी से अपनी पत्नी की कार का पीछा किया और रात करीब नौ बजे कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस स्टेशन इलाके में चेम्मामुक्कु में उसे रोक लिया. उसने कथित तौर पर गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. आग की लपटों में घिरी अनिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि महिला के साथ कार में यात्रा करने वाला व्यक्ति झुलस गया, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पद्मराजन, जो लगभग 50 साल के हैं, उन्हें कोल्लम ईस्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया.

Advertisements