बारां जिले के अंता क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात डबल मर्डर की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला के पति ने ही अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी की हत्या की.
बारां पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी गणेश मेवाड़ा ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. एक साल से पत्नी रिंकी का कोटा के रहने वाले गौरव हाड़ा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गौरव की रिश्तेदारी धाकड़खेडी गांव में थी. इसके चलते वो अक्सर आता-जाता रहता था. रिंकी और गौरव दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे. गणेश ने बताया कि रिंकी झूठ बोलकर गौरव से मिलने कोटा जाती थी.
आरोपी गणेश ने कहा कि गौरव कुछ दिन से लगातार मुझे धमकी दे रहा था कि रिंकी को साथ रखूंगा. वह मुझसे प्यार करती है. यह बात गणेश को अखर रही थी. 1 जनवरी को गौरव ने कॉल करके कहा था कि रिंकी को लेने आ रहा हूं. उस दिन गौरव हाड़ा व उसके तीन साथी बाइक से रात 12 बजे धाकड़खेड़ी आए. गौरव के साथी गांव के बाहर ही रुक गए. गौरव उन्हें कहकर आया था कि जब फोन करूं तो तुम लोग गणेश के घर पर आ जाना.
गणेश ने उस दिन गौरव की हत्या करने का प्लान पहले से ही बना रखा था. गणेश ने गौरव को कॉल कर घर बुलाया कि आपस का मामला है. दोनों बैठकर बात करेंगे. गौरव जब अंदर गया तो गणेश ने धारदार हथियार (कूटिया) से गौरव के सिर पर वार कर दिया. इससे वह अचेत होकर गिर गया.
रिंकी ने गौरव को बचाने का प्रयास किया तो गणेश ने उसकी भी गर्दन व शरीर पर वार किए. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. कुछ देर तक जब गौरव नहीं आया तो उसके तीनों साथी कोटा भाग निकले. यह बात उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बताई.
एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि जनवरी की रात कंट्रोल रूम बारां को सूचना मिली कि धाकड़खेड़ी गांव में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. सूचना पर अंता थानाधिकारी धाकड़खेडी में गणेश मेवाड़ा के घर पहुंचे. वहां देखा तो रिंकी खून से लथपथ पड़ी थी, वहीं पास में एक अज्ञात व्यक्ति भी खून से लथपथ था.
दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कोटा के रहने वाले गौरव हाड़ा के रूप में की गई. अगली सुबह मृतक के भाई ने प्रियांशु हाड़ा ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई.