उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक महिला ने अपने नंदोई से अपने पति की हत्या कर दी. महिला का अपने नंदोई के साथ अफेयर चल रहा था. पति उसको रोकता-टोकता था. ये हत्या बीते माह 6 अप्रैल को हुई थी. पुलिस ने शनिवार को महिला और उसके नंदोई की गिरफ्तारी की है. आरेपियों की पहचान मृतक की पत्नी खैरून्निशा और नंदोई मोहम्मद अली के रूप में हुई है.
दरअसल, अलीगढ़ के चिकलोरा के ताजबाग कालोनी के रहने वााले मोहम्मद चमन गायब हो गए थे. इसके बाद नौ अप्रैल को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट क्वार्सी थाने में दर्ज कराई गई. ये रिपोर्ट मोहम्मद चमन की पत्नी खैरून्निशा ने दर्ज कराई. उसने बताया कि 6 अप्रैल की दोपहर में किसी का फोन आया और चमन घर से चले गए. फिर वापस नहीं लौटे. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.