बहनोई की बाहों में थी बीवी, देखते ही बौखलाया पति… फिर शुरू हुआ ऐसा खूनी खेल, एक की चली गई जान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक महिला ने अपने नंदोई से अपने पति की हत्या कर दी. महिला का अपने नंदोई के साथ अफेयर चल रहा था. पति उसको रोकता-टोकता था. ये हत्या बीते माह 6 अप्रैल को हुई थी. पुलिस ने शनिवार को महिला और उसके नंदोई की गिरफ्तारी की है. आरेपियों की पहचान मृतक की पत्नी खैरून्निशा और नंदोई मोहम्मद अली के रूप में हुई है.

Advertisement

दरअसल, अलीगढ़ के चिकलोरा के ताजबाग कालोनी के रहने वााले मोहम्मद चमन गायब हो गए थे. इसके बाद नौ अप्रैल को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट क्वार्सी थाने में दर्ज कराई गई. ये रिपोर्ट मोहम्मद चमन की पत्नी खैरून्निशा ने दर्ज कराई. उसने बताया कि 6 अप्रैल की दोपहर में किसी का फोन आया और चमन घर से चले गए. फिर वापस नहीं लौटे. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

पूछताछ में चमन की पत्नी अलग-अलग कहानी बताती. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारी साजिश सामने आ गई. पता चला कि गढ़िया एलमपुर का रहने वाला चमन का बहनोई मोहम्मद अली झूठ बोलकर उसको अपनी मोटरसाइकिल पर गौतमबुद्ध नगर के दादरी ले गया. वहां उसे खूब शराब पिलाई. जब वह पूरी तरह से नशे में हो गया, तब ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.

पति ने पत्नी को बहनोई संग आपत्तिजनक हालत में था देखा

बता दें कि शव को दादरी थाने ने बरामद किया था. उस समय शव की पहचान नहीं की जा सकी थी. अज्ञात मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक माह बाद शव की पहान उसके कपड़ों से हुई. चमन ने अपने बहनोई मोहम्मद अली और पत्नी खैरून्निशा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद से ही दोनों में तनाव हो गया था. पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद अली ने पूछताछ में अपने साले चनम के घर आने-जाने की और खैरून्निशा से अफेयर की बात बताई.

 

Advertisements