ट्यूशन टीचर की बाहों में थी बीवी, देखते ही बौखलाया पति… कहीं उगल न दे कोई राज, पत्नी ने कर डाला कांड

पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. मगर ये बस अब महज कहने की बात रह गई है. कई ऐसे मामले आप सुनते होंगे जहां शादी के बाद कहीं पति तो कहीं पत्नी किसी और से अफेयर चला लेते हैं. ऐसा ही बिहार के समस्तीपुर में भी हुआ. यहां एक महिला ने पति और दो बच्चों के होते हुए भी गैर मर्द से अवैध संबंध बनाए. पति ने जब उसे रंगेहाथों पकड़ लिया, तब उसने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक कांड को अंजाम दे डाला. पति को उसने मारकर लाश को ठिकाने लगा दिया.

Advertisement

कहते हैं न कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस के हाथों चढ़ ही जाता है. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मामला लगूनियां रघुकंठ इलाके का है. यहां 30 साल का सोनू कुमार अपनी बीवी स्मिता और दो बच्चों के साथ रहता था.

सोनू एक ऑटो चालक था. सुबह से शाम तक मेहनत करता ताकि बीवी और बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से कर सके. लेकिन जानता नहीं था कि जिस बीवी के लिए वो इतनी मेहनत कर रहा है वो पीछे से कुछ और ही गुल खिला रही है. स्मिता ने अपने बच्चों के लिए हरिओम कुमार नामक टीचर को हायर किया था. वो रोज स्मिता के बच्चों को पढ़ाने आता था. उसका स्मिता से देखते ही देखते अफेयर चल पड़ा. सोनू को इस बात की भनक तक नहीं थी.

सोनू ने दोनों को संबंध बनाते देखा

हरिओम और स्मिता दोनों ही हरिओम की अनुपस्थिति में संबंध बनाते. बच्चों को कहते ही तुम बाहर खेलकर आओ. किसी को भी उनपर शक नहीं होता. ये सिलसिला चलता जा रहा था. लेकिन एक दिन सोनू ने दोनों को संबंध बनाते देख दिया. वो बीवी को गैर मर्द की बाहों में देख बौखला गया. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद रहने लगा.

6 साल पहले हुई थी सोनू की शादी

सोनू के पिता टुनटुन झा के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 12 बजे सोनू ऑटो चलाकर घर लौटा था. फिर क्या हुआ पता नहीं. शनिवार की सुबह उसका शव ही मिला. टुनटुन की तहरीर पर स्मिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने सोनू की पत्नी स्मिता को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ जारी है. सोनू और स्मिता की 6 साल पहले शादी हुई थी. जांच में सामने आया कि शादी के बाद से ही सोनू और उसकी पत्नी स्मिता के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था. इन दोनों के झगड़े को लेकर पंचायत भी हुई थी. जिसमें एक बॉन्ड पेपर बनवाया गया था.

Advertisements