पत्नी थी ताक में, पति था खाट पर, सर में पॉलिथीन डालकर घोंट दिया गला, बगल में खड़ी रही बेटी

अंबिकापुर: उत्तर प्रदेश के मेरठ सौरभ हत्याकांड से लोग अभी उभर भी नहीं पाए. उससे पहले ही छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आ गया है. सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र स्थित बकनाकला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात घर में मौजूद 5 साल की बेटी के सामने अंजाम दी गई. बेटी ने खुद पूरी घटना बताई है.

Advertisement

5 साल की बच्ची ने खोला राज

पुलिस को इस हत्या की जानकारी बच्ची के बयान से मिली, जिसने हिम्मत दिखाते हुए बताया कि उसकी मां ने उसके पिता की जान ली है. बच्ची ने साफ-साफ कहा कि उसके सामने ही मां ने पहले पापा को कुछ दवा दी और फिर गला दबाया.

फोन पर करती थी बात

पुलिस को जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी महिला का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था. वह किसी शख्स से फोन पर बात करती थी. इस पर पति से अक्सर लड़ाई होने लगी. महिला पति को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी, ताकि प्रेमी के साथ जिंदगी बिता सके. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

थाना लुण्ड्रा की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बच्ची के बयान को आधार मानते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.

बच्ची ने बताई आखोंदेखी5 साल की बच्ची ने बताया, मां ने पहले पापा को खाने में नींद की दवा दे दी. इससे पापा खाट पर सो गए. बाद में खाट में हाथ पांव बांध दिए. फिर पापा के सिर में पॉलीथीन डालकर गला घोटकर हत्या कर दी. साथ ही दुपट्टे का भी इस्तेमाल किया.

 

Advertisements