‘अभी NO…’ बोलकर सोने चली गई पत्नी, गुस्साए पति ने 12 बार चाकू से किया वार, दिल दहला देगी मर्डर की कहानी

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. पति ने महज इस वजह से अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. इस घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

श्रीकाकुलम के डीएसपी विद्या सागर ने बताया कि आरोपी गली अप्पलारेड्डी और उसकी पत्नी नागम्मा संत सीतारामपुरम गांव के निवासी हैं. दोनों लोग मजदूरी कर जीवनयापन करते थे. उनका एक बेटा और एक बेटी है. बेटी का विवाह हो चुका है और बेटा रोजगार की तलाश में विशाखापट्टनम में रह रहा है. डीएसपी का कहना है कि आरोपी अभी फरार है. पुलिस कई टीम बनाकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

कई बार किया चाकू से वार

सोमवार को रोज की तरह पति-पत्नी दोनों काम से लौटे. खाना खाने के बाद अप्पलारेड्डी ने पत्नी से संबंध बनाने की इच्छा जताई, लेकिन दिनभर की मेहनत से थकी हुई नागम्मा ने मना कर दिया और सोने चली गई. पत्नी का इनकार आरोपी अप्पलारेड्डी को बर्दाश्त नहीं हुआ. आरोपी पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. खून से लथपथ नागम्मा की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़िता के शरीर पर 12 गहरे घाव पाए गए, जिनमें से कुछ गर्दन और माथे पर थे.

ग्रामीणों में आक्रोश

गांव के लोग और परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर पति और पत्नी लड़ते रहते थे. पतिकभी खाने में नमक कम होने पर, कभी शराब के लिए पैसे न देने पर झगड़ा करता रहता था. इस बार तो हद हो गई, पति ने पत्नी की हत्या ही कर दी. गांव के लोग और परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement