कानपुर: सूलाबाद रामचंद्र 30 वर्ष पुत्र शिवराम बरईझाल मकरंदपुर कहिंजरी निवासी ने घर के अन्दर बने बरामदे में कुंडे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह बच्चों ने अपने चाचा कमलेश को बताया बड़े भाई कमलेश ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर चौकी प्रभारी योगेन्द्र शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया तथा फॉरेंसिक टीम को सूचना दी फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए मृतक सब्जी बेच कर अपने परिवार का पालन करता था.
मृतक दो पुत्र आदर्श 8 विष्णु 5 तथा पुत्री वैष्णवी 6 को रोता बिलखता छोड़ गया है मृतक का विवाह ज्योति सरैया मैथा में हुआ था. पत्नी पूनम भाई दूज पर अपने मायके गई थी तबसे वह वापस नहीं लौटी जिससे मृतक परेशान रहता था.
मृतक मां सावित्री देवी भाई कमलेश राकेश बीरबल राजेंद्र आदि का रो रो कर बुरा हाल है वहीं कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने भेजा गया है.